राजस्व शिविर के माध्यम से रैयतों की समस्या का किया जाएगा समाधान

मुंगेर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में रैयतों से जुड़ी समस्या के समाधान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:37 PM (IST)
राजस्व शिविर के माध्यम से रैयतों की समस्या का किया जाएगा समाधान
राजस्व शिविर के माध्यम से रैयतों की समस्या का किया जाएगा समाधान

मुंगेर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में रैयतों से जुड़ी समस्या के समाधान एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए गुरुवार को राजस्व शिविर का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। राजस्व शिविर की सफलता को लेकर सीओ शंभु मंडल ने कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि विभाग से मिले निर्देश के आलोक में प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन, ऑनलाइन भू लगान का भुगतान, जमाबंदी अभिलेखों के डिजिटलाइजेशनसहित रैयतों से जुड़े मामलों का निष्पादन किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से यह अपील की है कि इस शिविर में अपनी समस्या को लेकर आएं और समय पर उसका निष्पादन कराएं। शिविर में राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, नाजीर मुकेश कुमार, आरटीपीएस कर्मी प्रीति कुमारी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी