आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मुंगेर। बाल विकास परियोजना कार्यालय तारापुर में आंगनबाड़ी सेविका को आइसीडीएस निदेशालय के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:34 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मुंगेर। बाल विकास परियोजना कार्यालय तारापुर में आंगनबाड़ी सेविका को आइसीडीएस निदेशालय के निर्देशानुसार कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्मार्ट फोन पर दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन सभी 122 सेविकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु मिश्रा ने अपने कार्यालय सभागार में स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया। आठ महिला मास्टर ट्रेनर सेविकाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं।

सीडीपीओ रेणु मिश्रा ने बताया कि सभी सेविका प्रशिक्षण पाकर केंद्र व पोषक क्षेत्र से जुड़े सभी प्रकार का रिपोर्ट स्मार्टफोन के माध्यम से ऑन लाइन भेजेंगी। रिपोर्ट ऑन लाइन रहने से अनियमितता पर लगाम लगेगी। प्रशिक्षण के बाद सभी सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्र का सर्वे तीन दिन तक करेंगी। प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षिका सह मास्टर ट्रेनर आभा सिंह, नूतन कुमारी, सेविका शांतिप्रिया, मोनी कुमारी, बीबी रहमा, सुमन कुमारी, कुमारी ज्योति, नंदिता नंद आदि सेविका मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी