पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण से ही मानव का विकास संभव

मुंगेर। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लेकर सोझी घाट पर सफाई, कचरा प्रबंधन, संकल्प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:07 PM (IST)
पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण से ही मानव का विकास संभव
पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण से ही मानव का विकास संभव

मुंगेर। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लेकर सोझी घाट पर सफाई, कचरा प्रबंधन, संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। दिशा बिहार एवं टीडीएच जर्मनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद ¨सह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय कुमार विजय थे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण से ही मानव का विकास संभव है ।इसके लिए लोगो को जागरूक होने की जरूरत है इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण आवश्यक है, यदि जंगल, नदी जमीन, पानी हवा आदि प्राकृतिक संसाधन की सुरक्षा नही की जायेगी तो पर्यावरण दूषित होगी, जिससे मानव जीवन पर खतरा होगा, इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हमारा दायित्व बनता है। मौके पर पूनम कुमारी, विजय कुमार, कार्तिक कुमार, पप्पू कुमार कुमार ,ललिता कुमारी, कुंदन कुमार, अनिता कुमारी ,सोनी देवी, विजय यादव, संजीव कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी