स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अब तक 29 हजार 199 छात्र-छात्राओं ने किया आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट वन में सामान्य विषयों सहित वोकेशनल क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:12 AM (IST)
स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अब तक 29 हजार 199 छात्र-छात्राओं ने किया आवेदन
स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अब तक 29 हजार 199 छात्र-छात्राओं ने किया आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट वन में सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए गुरुवार तक 29 हजार 199 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जबकि 25 हजार 308 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया। लॉकडाउन अवधि में भी प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हो रहे हैं। बता दें कि गुरूवार तक कला के विषयों में 26 हजार 313 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया, जबकि 23 हजार 54 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क भरा। वहीं, विज्ञान के विषयों में दो हजार 433 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि एक हजार 896 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा किया। वाणिज्य विषय में मात्र 457 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया, जबकि 358 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क भरा। 27 जून से मुंगेर विवि द्वारा शुरू किए गए स्नातक पार्ट वन के वोकेशनल कोर्सेज के बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक में भी अबतक 124 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि 57 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर दिया। वोकेशनल में छात्रों की रूचि कम दिखाई दे रही है। जबकि कला के विषयों में छात्र नामांकन के लिए काफी रूचि ले रहे है। नामांकन का आंकड़ा इस बात की गवाही दे रहा है। इस संदर्भ में मुंगेर विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि 27 जून से शुरू किए गए स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्सेज में 29 हजार 199 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि कुल 25 हजार 308 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। .

chat bot
आपका साथी