बोर्ड की बैठक में पारित हुए बीत गए दो वर्ष, शहरवासियों को न मिला पानी न झरना का आनंद

मुंगेर । नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जमालपुर का हृदय स्थल जुबली वेल चौक पर आकर्षक झरना व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:12 PM (IST)
बोर्ड की बैठक में पारित हुए बीत गए दो वर्ष, शहरवासियों को न मिला पानी न झरना का आनंद
बोर्ड की बैठक में पारित हुए बीत गए दो वर्ष, शहरवासियों को न मिला पानी न झरना का आनंद

मुंगेर । नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जमालपुर का हृदय स्थल जुबली वेल चौक पर आकर्षक झरना व कुआं के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव लगभग दो वर्ष पहले सर्वसम्मति से पारित हुआ था। लेकिन, अभी तक इसको लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं दिखी है। इस ऐतिहासिक चौक का सुंदररीकरण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इससे शहरवासियों में आक्रोश है। कुआ की खासियत के संबंध में लोगों का कहना है कि जल संकट कितना भी ज्यादा क्यों न इसमें पानी की कमी नहीं होती थी। चौक के आसपास के दुकानदारों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से आने जाने वाले लोग इसका पानी पीते थे। ़दुकानदार लोग भी कुएं के पानी का इस्तेमाल करते थे। -------------------------------- धरी रह गई सुंदरीकरण की योजना नगर परिषद प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार एवं कुए पर झरना लगा कर विशेष साज सज्जा के साथ आकर्षक बनाने का मन बनाया था। जिसे नगर परिषद बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर पारित कर दिया गया था। लगभग सात लाख रुपये की लागत से इस चौक का जीर्णोद्धार होना था। जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन ने कार्य आरंभ ही कर दिया था, कुछ काम हुए भी। इस बीच कुछ लोगों ने कुएं को खुला रखने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष पत्राचार किया। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन ने काम रुकवा दिया। --------------------------------------------------------------- कोट -जुबली बेल चौक के जीर्णोद्धार का स्वरूप तैयार कर लिया गया है। झरना लगाने का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा। इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी। शहरवासियों को बेहतर सुविधा दिलाना नगर परिषद प्रशासन की प्राथमिकता सूची में है। -पूजा माला, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमालपुर।

chat bot
आपका साथी