मुंगेर में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई छिनतई मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुंगेर । बीते दिनों महपुर के समीप तारापुर खड़गपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:06 PM (IST)
मुंगेर में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई छिनतई मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश
मुंगेर में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई छिनतई मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुंगेर । बीते दिनों महपुर के समीप तारापुर खड़गपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों द्वारा अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से की गई छिनतई की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल हरपुर एवं तारापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी की गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना में संलिप्त अपराध कर्मी दूसरी जगह आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में अपने साथियों संग एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि अपराध कर्मी गंगटी नदी पुल के पास पुन: अपराध करने की योजना बनाने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तारापुर तथा हरपुर थाना की संयुक्त टीम बनाकर छापामारी की गई और इन सबों को वहां से हथियार गोली एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि 11 जून को अन्नपूर्णा फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट नीतीश कुमार द्वारा तारापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि महपुर चिमनी से 100 मीटर पश्चिम उनके साथ लूटपाट की घटना की गई । जिसमें उनसे 36 हजार 990 रुपये, मोबाइल, परिचय पत्र आदि बदमाशों ने ले लिया। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर छापामारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई । उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, चाकू आदि बरामद किया गया है। वहीं, लूट के शिकार पीड़ित नीतीश कुमार का बैग और परिचय पत्र अपराधियों के बयान के आधार पर फेंके गए स्थल से बरामद किया गया है। घटना में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। सबों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा छापामारी में टेटिया बम्बर के बृजेश कुमार चंद्रवंशी, जगतपुरा के संतोष कुमार, बरसंडा के गब्बर उर्फ नीतीश कुमार एवं आशुतोष कुमार, पोखरिया का सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आशुतोष कुमार को छोड़ सभी की अंतरजिला आपराधिक घटना में संलिप्त रही है। छापामारी के दौरान एक पिस्टल, दो जिदा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, मोबाइल तथा तीन मोटरसायकिल बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी