हवेली खड़गपुर के 13 पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित, निर्वाचित उम्मीदवार को मिला प्रमाण पत्र

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर) नगर के राजेंद्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में तीसरे चरण में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:13 AM (IST)
हवेली खड़गपुर के 13 पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित, निर्वाचित उम्मीदवार को मिला प्रमाण पत्र
हवेली खड़गपुर के 13 पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित, निर्वाचित उम्मीदवार को मिला प्रमाण पत्र

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): नगर के राजेंद्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय में तीसरे चरण में हुए हवेली खड़गपुर प्रखंड में 13 पैक्स चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। सुबह से ही मतगणना स्थल के बाहर विभिन्न पंचायत के पैक्स उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। मतगणना को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी। मतगणना के लिए हवेली खड़गपुर प्रखंड के 12 पंचायत और एक नगर पंचायत के लिए 13 टेबल बनाए गए। वोटों की गिनती के बाद निर्वाचित उम्मीदवार समर्थक मतगणना स्थल के बाहर अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। हवेली खड़गपुर प्रखंड के मंझगांय पैक्स अध्यक्ष पद पर पुनीत नारायण यादव, अग्रहण पैक्स से प्रभाकर कुमार, बैजलपुर पैक्स से धर्मेंद्र कुमार, बढ़ौना पैक्स से सौरव कुमार, बरुई पैक्स से रूपेश कुमार, दरियापुर-1 पैक्स से विजय कुमार भारती, गंगटा पैक्स से हरिनंदन यादव, कौड़िया पैक्स से श्याम सुंदर सिंह, नगर परिषद पैक्स से ओम प्रकाश साह, मंझगांय पैक्स से पुनीत नारायण यादव, मुरादे पैक्स से मनीष कापरी, मूढ़ेरी पैक्स से कैलाश बिद, नाकी पैक्स से बिदु विभा, तेलियाडीह पैक्स से चैतन्य कुमार अध्यक्ष पद से निर्वाचित घोषित किए गए। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास द्वारा पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया ।

----------------------------------

एक नजर पंचायत वार पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मिले मत पर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के किस उम्मीदवार को कितना मिला मत

अग्रहण प्रभाकर कुमार 320, विनय कुमार ठाकुर 275, अमरजीत कुमार 22

बैजलपुर धर्मेंद्र कुमार 404, राजेंद्र कुमार सिंह 244, रामविलास सिंह 34

बढ़ौना सौरव कुमार 362, भोला गोस्वामी 265, मु. जावेद 37

बरुई रूपेश कुमार 350, विजय कुमार 219, त्रिभुवन बिद 177, उदय बिद 121

दरियापुर-1 विजय कुमार भारती 919, अशोक यादव 365, अभिमन्यु कुमार 69

गंगटा हरिनंदन यादव 743, रेखा देवी 258, वकील यादव 95

कौड़िया श्याम सुंदर सिंह 293, अभय निषाद 172, दयानंद यादव 145, धर्मेंद्र यादव 97

नगर परिषद ओम प्रकाश साह 114, विजय कुमार विजय 85

मंझगांय पुनीत नारायण यादव 848, उपेंद्र यादव 262

मुरादे मनीष कापरी 601, चंद्रशेखर कापरी 246 , मंतोष यादव 227, मिथिलेश कुमार आर्य 231, पप्पू रविदास 22, मंगल चौड़े 19, रीमा कुमारी 8

मूढ़ेरी कैलाश बिद 484, महेश्वर साह 358, नंदलाल शर्मा 282, संजय पोद्दार 61, राजेश कुमार गुप्ता 47

नाकी बिदु विभा 449, पार्वती सिन्हा 218, राम ज्योति राय 75, सुभाष साह 75,

तेलियाडीह चैतन्य कुमार 430, प्रमथ राज 343, पुष्पेश सिंह 115, संतोष कुमार सिंह 47

---------------------

रद हुए मतदान

मंझगांय - 23

बैजलपुर - 40

बरुई - 65

कौड़िया - 90

बढ़ौना - 87

मुरादे - 53

मूढ़ेरी - 79

chat bot
आपका साथी