युवाओं को मिल रहा रोजगार, बिहार से घटा पलायन : मंत्री

- नियोजन मेला से युवाओं को हो रहा है लाभ संवाद सूत्र मुंगेर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:30 PM (IST)
युवाओं को मिल रहा रोजगार, बिहार से घटा पलायन :  मंत्री
युवाओं को मिल रहा रोजगार, बिहार से घटा पलायन : मंत्री

- नियोजन मेला से युवाओं को हो रहा है लाभ

संवाद सूत्र, मुंगेर : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को पोलो मैदान में आयोजित दो दिवसीय परामर्श सह नियोजना मेला का उद्घाटन किया। नियोजन मेला को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रम विभाग मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम करती आ रही है। इसी के तहत नियोजन सह मार्गदर्शन मेला, सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रमंडल, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर लगवा कर नियोक्ता कंपनियों द्वारा रोजगार दिलाया जा रहा है। जिसका परिणाम बेहतर रहा और बिहार से पलायन भी बहुत हद तक रूक गया है। मंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में दो तिहाई युवाओं को बेहतर वातावरण देने का अवसर मिला है। देश में मजदूरों एवं युवाओं के लिए हमेशा से पॉलिसी और नीति निर्धारण की कमी रही है। जिसके कारण इनका विकास पूरी तरह नहीं हो पाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा श्रमिकों, मजदूरों और युवाओं को बेहतर भविष्य और समाज में सर उठाकर जीने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। आज केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को मात्र 50 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करवाने पर, उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक एक दर्जन से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मजदूरों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के साथ उनका स्वाभाविक मृत्यु पर दो लाख और दुर्घटना से मृत्यु पर चार लाख तक का बीमा किया जा रहा है। जबकि दो बेटियों की शादी के लिए 50-50 हजार रुपये सरकार द्वारा सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को दिया जा रहा है। मजदूरों को तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को पढ़ने के लिए मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ बड़े संस्थानों में पढ़ने के लिए ट्यूशन फीस दिया जा रहा है। जबकि मजदूरों के बीमार होने, प्रशिक्षण लेने के बाद औजार खरीदने, साइकिल खरीदने तथा बुजुर्गों के लिए पेंशन दिया जा रहा है। इसके साथ सात हजार 799 भवन कामगार मजदूरों के खाते में कुल 29 करोड़ 33 लाख 97 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिया गया है। जिसमें प्रत्येक मजदूर को 3-3 हजार रुपये दिए गए हैं। जबकि पूरे बिहार में करीब 6 लाख से अधिक मजदूरों के खाते में राशि भेजी गई है।

नियोजन मेला में भाग लेने के बाद मंत्री सदर प्रखंड स्थित सरकारी आइटीआइ कॉलेज पहुंचे। जहां बने अत्याधुनिक बेल्डिग हाउस का निरीक्षण किया। वहीं, करोड़ों की लागत से बने श्रम कार्यालय का उद्घाटन किया। बाद में मंत्री ने आइटीआइ परिसर में पौधा रोपण किया। इस अवसर पर श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी, जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, संजीव मंडल, बेबी चंकी, प्राण रंजन विकास, डिक्की सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी