आरएस कॉलेज में शुरू हुआ मिशन साहसी प्रशिक्षण कार्यक्रम

संवाद सूत्र तारापुर (मुंगेर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर इकाई द्वारा आरएस कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:48 PM (IST)
आरएस कॉलेज में शुरू हुआ मिशन साहसी प्रशिक्षण कार्यक्रम
आरएस कॉलेज में शुरू हुआ मिशन साहसी प्रशिक्षण कार्यक्रम

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर इकाई द्वारा आरएस कॉलेज में 17 दिसंबर तक चलने वाले मिशन साहसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कॉलेज की प्राध्यापक प्रोफेसर पूर्णिमा, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर ज्योति, डॉ सर्वेश और प्रशिक्षक गौरव कुमार ने सामूहिक रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रशिक्षण में आरएस कॉलेज के अतिरिक्त आदर्श उच्च विद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुई हैं। मौके पर डॉ सर्वेश ने कहा कि भारत एक पुरुष प्रधान देश है। इस रूढि़वादी वाक्य को किताब के पन्ने से हमेशा के लिए मिटा देना चाहिए। महिलाओं को ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट, एनसीसी प्रशिक्षण हासिल करना चाहिए। महिला सशक्तिकरण से हम विकसित राष्ट्र का सपना पूरा कर सकते हैं। प्रोफेसर पूर्णिमा ने कहा कि समाज के लोग छात्राओं को लोग अबला समझते हैं, परंतु इस प्रकार की ट्रेनिग लेने से वे अबला नहीं दिखेंगी। प्रशिक्षक गौरव ने कहा कि बेटियां अब मनचलों से डरें नहीं, बल्कि डट कर उनका मुकाबला करें। मनचलों को मुंह तोड जवाब देना होगा। अपने समक्ष आ रही चुनौतियों का डटकर प्रतिकार करने का आत्मबल विकसित करें। मौके पर अभाविप के नगर मंत्री राहुल सिंह, पूर्व नगर मंत्री करुण शर्मा, गौतम राज, मुकेश कुमार, सत्यम कुमार, प्रिया कुमारी, रूपम कुमारी, नेहा कुमारी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी