छोटी दुर्गा मंदिर में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन

नवरात्र की समाप्ति पर मंदिर पूजा समिति ने हर वर्ष की तरह किया आयोजन प्रसाद लेने उमड़ी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:10 AM (IST)
छोटी दुर्गा मंदिर में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन
छोटी दुर्गा मंदिर में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन

नवरात्र की समाप्ति पर मंदिर पूजा समिति ने हर वर्ष की तरह किया आयोजन, प्रसाद लेने उमड़ी भीड़ संवाद सहयोगी, लखीसराय : दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद श्री श्री 108 जगज्जनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को खिचड़ी महाप्रसाद का भंडारा का आयोजन हुआ। महा प्रसाद खाने के लिए आम और खास लोगों की भीड़ लग गई। करीब 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया। नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार के साथ कई वार्ड पार्षद ने भी छोटी दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां के दरबार में माथा टेका और महा प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य मार्ग से वाहन व पैदल चलने वाले लोग भी मंदिर पहुंच कर महाप्रसाद लिया। पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बैठने के साथ ही पानी की भी व्यवस्था की गई थी। महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार आर्य, संजय सोनी, संयुक्त मंत्री अरविद कुमार सोनी, कृष्ण मुरारी वर्मा, अमरजीत देवगन, बंटी डालमियां, राजीव सिन्हा, वरुण कुमार गुप्ता, विवेक छापड़िया, श्याम शर्मा, अनिल कुमार उर्फ डिपू, सौरभ कुमार उर्फ दानी, अरविद कुमार, रोहित कुमार, सन्नी आर्य, राजतिलक, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार गुप्ता, बड़हिया के सामाजिक कार्यकर्ता पिटू कुमार, रोहित कुमार आदि ने श्रद्धालुओं को सेवा भाव के साथ महाप्रसाद खिलाया। उधर चितरंजन रोड स्थित अभिमन्यु चौक पर भी अमिय भारत माता पूजा समिति द्वारा खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी