विद्युत टावर कार इंजन फेल, 70 मिनट रुकी रही इंटरसिटी

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर चल रहे पटरी का विद्युतीकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:08 PM (IST)
विद्युत टावर कार इंजन फेल, 70 मिनट रुकी रही इंटरसिटी
विद्युत टावर कार इंजन फेल, 70 मिनट रुकी रही इंटरसिटी

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर चल रहे पटरी का विद्युतीकरण कार्य के दौरान बुधवार की शाम अकबरनगर स्टेशन पर विद्युत टावर कार का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होते ही साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी ट्रेन करीब 70 मिनट तक अप लाइन में रुकी रही। रेल प्रशासन ने आनन फानन में दूसरा इंजन भेजकर टावर कार इंजन को दूसरी लाइन में ले गया। बता दें कि किऊल से भागलपुर तक विद्युतीकरण कार्य दिन रात चल रहा है। मार्च में इस रूट से इलेक्टिक इंजन दौड़ाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।

chat bot
आपका साथी