मातृभाषा दिवस पर साहित्यकारों ने की बैठक, नामवर के निधन पर जताया दुख

संवाद सूत्र बरियारपुर (मुंगेर) मातृभाषा दिवस पर फिलिप उच्च विद्यालय में शिक्षक संजीव कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:35 PM (IST)
मातृभाषा दिवस पर साहित्यकारों ने की बैठक, नामवर के निधन पर जताया दुख
मातृभाषा दिवस पर साहित्यकारों ने की बैठक, नामवर के निधन पर जताया दुख

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर): मातृभाषा दिवस पर फिलिप उच्च विद्यालय में शिक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि भारत सरकार के ¨हदी सलाहकार समिति सह भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सदस्य वीरेंद्र कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि गजलकार डॉ. रामबहादुर चौधरी चंदर थे। सबसे पहले साहित्यकारों ने कवि नामवर ¨सह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नामवर के निधन से साहित्यिक आकाश में शून्यता आ गई है। मातृभाषा मां के समान होती है। पूर्वी पाकिस्तान एवं पश्चिमी पाकिस्तान का बंटवारा किए जाने के बाद बंगलादेश के लोग उर्दू जानते हुए भी बंगला को मातृभाषा बनाने की आवाज उठाई। जिसके आलोक में संयुक्त राष्ट्र संघ ने मातृभाषा दिवस लागू किया। मातृभाषा की बात जब आती है, तो देश की बात आती है। पटना में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का कार्यालय खुले हुए सात साल हो गए, लेकिन आज भी मुंगेर-भागलपुर के साहित्यकार इससे नहीं जुड़ पाए। बैठक में कवि शशि आनंद अलवेला, राजकिशोर मुसाफिर, नागेश्वर नागमणि, नागेंद्र मंडल, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

------------------

एक गिरपतार

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर): पुलिस ने वारंटी विजयनगर निवासी मनोज मंडल को गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने दी।

chat bot
आपका साथी