किसान सम्मान निधि योजना में गति के लिए दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, मुंगेर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गति को लेकर रविवार को संग्रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST)
किसान सम्मान निधि योजना में गति के लिए दिया निर्देश
किसान सम्मान निधि योजना में गति के लिए दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, मुंगेर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गति को लेकर रविवार को संग्रहालय सभागार में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मियों की बैठक डीएम राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएम ने योजना में गति के लिए पात्र किसानों के निबंधन में गति लाने का निर्देश दिया। कहा कि इसके लिए कृषि एवं राजस्व विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। एडीएम डा.विद्यानंद ¨सह ने कृषि विभाग से प्राप्त आवेदन के आधार पर किसान के जमीन संबधी पात्रता के सत्यापन की गति में सीओ को निर्देशित किया। कहा कि ये लाभ उन किसानों को दिया जाएगा। जिनके पांच पांच एकड़ तक जमीन है। जिला कृषि पदाधिकारी ने योजना के पात्र किसानों की जानकारी उपस्थित अधिकारी व कर्मियों को दी। बैठक में जिले से सभी अंचलो के सीओ, बीएओ, सीआई,राजस्व कर्मचारी,कृषि समन्वयक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी