माघी मेला के लिए सीताकुंड सज धज कर तैयार, उद्धघाटन आज

- सीताकुंड के बीचोंबीच स्थापित की जाएगी मां सीता की प्रतिमा - 10 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:01 PM (IST)
माघी मेला के लिए सीताकुंड सज धज कर तैयार, उद्धघाटन आज
माघी मेला के लिए सीताकुंड सज धज कर तैयार, उद्धघाटन आज

- सीताकुंड के बीचोंबीच स्थापित की जाएगी मां सीता की प्रतिमा

- 10 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरा

संवाद सूत्र, मुंगेर : एक माह तक चलने वाले माघी मेला का शुभारंभ सोमवार को होगा। माघी मेला को लेकर सीताकुंड सज-धज कर तैयार हो चुका है। उद्धघाटन से पूर्व सीताकुंड के मुख्य कुंड सहित राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न कुंड की साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामधुन के आयोजन की भी तैयारी पुरी हो चुकी है। मंदिर परिसर के बाहर फर्नीचर के दुकान, खिलौना, कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। इस बार सीताकुंड के मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेला के उद्घाटन के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीएम राजेश मीणा, एसपी डा. गौरव मंगला, एसडीओ खगेश चंद्र झा, एएसपी हरि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहेंगे। इस बार सीताकुंड विकास समिति द्वारा मेले को और भी आकर्षक बनाने के लिए देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। सीताकुंड के बीचो बीच माता सीता की अग्नि परीक्षा देते हुए भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। वही राम, लक्ष्मण , भरत और शत्रुघन कुंड के समीप भी प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई शौचालय, शुद्ध पेयजल, खोया पाया के लिए कंट्रोल रूम आदि बनाए गए हैं। वहीं, दस स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। कोषाध्यक्ष शंकर कुमार यादव ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेला समिति के स्वयं सेवक 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी