जमालपुर नगर परिषद ने अब तक वसूले मात्र 42.48 प्रतिशत राजस्व

- वित्तीय वर्ष 18 -19 के अप्रैल से जनवरी तक 1 करोड़ 75 लाख 23 हजार 810 रुपए वसूले - लक्ष्य 4 कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:45 PM (IST)
जमालपुर नगर परिषद ने अब तक वसूले मात्र 42.48 प्रतिशत राजस्व
जमालपुर नगर परिषद ने अब तक वसूले मात्र 42.48 प्रतिशत राजस्व

- वित्तीय वर्ष 18 -19 के अप्रैल से जनवरी तक 1 करोड़ 75 लाख 23 हजार 810 रुपए वसूले

- लक्ष्य 4 करोड़ 12 लाख 43 हजार 555 का

राज सिन्हा, संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : शहरी विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर हो¨ल्डग टैक्स एवं अन्य स्त्रोतों द्वारा जमालपुर नगर परिषद प्रशासन ने शहर के 36 वार्डों से वित्तीय वर्ष 2018 के अप्रैल से जनवरी 2019 तक लक्ष्य की तुलना में मात्र 42.48 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। विभाग द्वारा नगर परिषद जमालपुर को चार करोड़ 12 लाख 43 हजार 555 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके तुलना में नगर परिषद प्रशासन ने 9 महीने की अवधि में 01 करोड़ 75 लाख 23 हजार 810 रुपये की वसूली की है।

-----------------

बॉक्स

36 वार्डों के राजस्व की वसूली के लिए 15 टैक्स कलेक्टर

नगर परिषद प्रशासन ने जमालपुर शहर के 36 वार्डों से राजस्व की वसूली को लेकर 15 टैक्स कलेक्टर को जिम्मेवारी सौंपी है। कई टैक्स कलेक्टरों को राजस्व की वसूली को लेकर दो दो वार्डों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऐसे में बड़े क्षेत्र होने के कारण टैक्स कलेक्टरों को भी लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

-----------------

बॉक्स

वसूली का स्त्रोत -लक्ष्य -वसूली

1-हो¨ल्डग -33642650 -16161826

2-मोबाइल टावर- 3120750 -250000

3-ट्रेड लाइसेंस- 25000 -9500

4-शॉप रेंट- 1229349 -408847

5-एडवरटाइ¨जग- 160000 -160000

6-अदर एसेट्स- 936000 -45000

7-म्यूटेशन फी- 30000 -7530

8-जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र- 20000 -11325

9-बि¨ल्डग परमिशन फी- 300000 -64782

10-अन्य सोर्स(रेलवे)- 1779806 -0000

बॉक्स

कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद ¨सह ने बताया कि नप प्रशासन राजस्व वसूली को लेकर गंभीर है। कर संग्रहक को यह निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन घर घर जाकर टैक्स की वसूली कर उसे कार्यालय में जमा करें। वही मोबाइल टावर सहित अन्य बड़े बकायादारों से बकाये राजस्व वसूली को लेकर ठोस कदम उठाएं।

chat bot
आपका साथी