केबीके के समीप बनेगा हनी प्रोसे¨सग प्लांट

- चार करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति - 16 हजार वर्गफीट जमीन का किया गया चयन हैदर अली, मुं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:04 PM (IST)
केबीके के समीप बनेगा हनी प्रोसे¨सग प्लांट
केबीके के समीप बनेगा हनी प्रोसे¨सग प्लांट

- चार करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

- 16 हजार वर्गफीट जमीन का किया गया चयन

हैदर अली, मुंगेर : मुंगेर में कृषि विज्ञान केंद्र के समीप हनी प्रोसे¨सग प्लांट लगाए जाएंगे। कृषि विज्ञान केंद्र और दूध फैक्ट्री के समीप बियाडा की 16 हजार वर्गफीट जमीन का चयन कर लिया गया है। हनी प्रोसे¨सग प्लांट की स्थापना के बाद जहां जिला में हनी (मधु) का उत्पादन कई गुणा बढ़ जाएगा। वहीं, इसके माध्यम से सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। जिला प्रशासन ने हनी के माध्यम से देश दुनिया में मुंगेर की ब्रां¨डग करने की भी योजना बनाई है। देश दुनिया में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुंगेर की पहचान अब मुंगेर हनी के कारण भी होगी। इसको लेकर भी जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर ली है। डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि मुंगेर हनी को दिल्ली एक्सपो में भेजा गया था। दिल्ली एक्सपो में सभी ने मुंगेर के आर्गेनिक हनी की प्रशंसा की और मुंगेर हनी को प्रथम पुरस्कार भी मिला।

------------------------

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को जोड़ा जाएगा हनी उत्पादन से

डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि धरहरा और हवेली खड़गपुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को हनी उत्पादन से जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। हनी प्रोसे¨सग प्लांट खुल जाने और मुंगेर हनी की ब्रां¨डग होने के बाद उनके उत्पाद का उचित मूल्य भी मिलेगा। इसके लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें मधुमक्खी पालन को हर तरीके से सहायता भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी