शहरवासियों को मिलेगी पाइप लिकेज से मुक्ति

फोटो - 20 एमयूएन 40 - नहीं बर्बाद होगा पानी, 24 वार्ड में पहुंचेगा पानी - हर घर नल का जल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:23 PM (IST)
शहरवासियों को मिलेगी पाइप लिकेज से मुक्ति
शहरवासियों को मिलेगी पाइप लिकेज से मुक्ति

फोटो - 20 एमयूएन 40

- नहीं बर्बाद होगा पानी, 24 वार्ड में पहुंचेगा पानी

- हर घर नल का जल का क्रियान्वयन कराएगी नगर निगम

- 15 से 20 दिनों में दुरुस्त हो जाएगा पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शहरी पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त ने पाइप लिकेज के कारण पानी की हो रही बर्बादी और अब तक योजना के तहत निर्धारित सभी 24 वार्ड में निर्बाध पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई। आयुक्त ने नगर आयुक्त, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता और ¨जदल कंपनी के प्रतिनिधि की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए निर्देश दिया कि कमेटी 15 से 20 दिनों के अंदर सर्वे कर यह रिपोर्ट दें कि कहां ¨जदल के पाइप लाइन में लिकेज के कारण पेयजल बर्बाद हो रहा है और कहां निगम के पाइप लाइन में लिकेज की समस्या है। ¨जदल कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नजरी नक्शा के जरिये सर्वे कर सभी लिकेज पाइप की मरम्मत करा दी जाएगी। कई बार निगम के पाइप लाइन में भी लिकेज आती है, तो जिम्मेवारी हमलोगों पर डाल दिया जाता है। बताते चलें कि वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया था। 28 करोड़ की लागत से शुरू हुए योजना के तहत ¨जदल कंपनी को 27 किलोमीटर पाइप बिछाना था। वहीं, 24 वार्ड में पाइप बिछा कर पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ करनी थी। आयुक्त ने कहा कि 15 से 20 दिनों के अंदर पाइप लिकेज की समस्या दूर कर पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वहीं, हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी नगर निगम पर है। नगर आयुक्त को प्राथमिकता के आधार पर योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी