तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति : मिथिलेश

- सादगी के साथ मनाया जाएगा लोजपा का स्थापना दिवस संवाद सूत्र तारापुर (मुंगेर): लोक जनशक्ति पाट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:04 PM (IST)
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति : मिथिलेश
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति : मिथिलेश

- सादगी के साथ मनाया जाएगा लोजपा का स्थापना दिवस

संवाद सूत्र तारापुर (मुंगेर): लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक मंगलवार को विधान सभा कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को आयोजित पार्टी का स्थापना दिवस सादे समारोह में मनाया जाएगा। क्योंकि सांसद बीणा देवी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान ¨सह के पुत्र शोक से पार्टी कार्यकर्ता आहत हैं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ¨सह ने सांसद मद से जमुई लोक सभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। मिथिलेश ¨सह ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क एवं पुल के लिए 32 करोड़ के योजना की स्वीकृति मिली है। सांसद के द्वारा 13 सड़क की स्वीकृति के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। तीन पुलिया का निर्माण 8 करोड़ की लागत से होना है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि शशिशेखर राणा , विधानसभा प्रभारी चन्द्रशेखर चौधरी,जयराम मंडल,कैलाश भगत, संतोष कुमार, अरुण कुमार, नवल किशोर पासवान, सैयद आदिल साह,मु. आशिक, राजेश कुमार ¨सह, श्रवण ठाकुर, प्रकाश साह सहित कोर कमिटि के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी