48 घंटे में सुधारें विद्युत आपूर्ति नहीं तो होगा सड़क जाम

- विद्युत विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर हुई बैठक - विभा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:09 PM (IST)
48 घंटे में सुधारें विद्युत आपूर्ति नहीं तो होगा सड़क जाम
48 घंटे में सुधारें विद्युत आपूर्ति नहीं तो होगा सड़क जाम

- विद्युत विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर हुई बैठक

- विभाग कार्यशैली में लाएं सुधार नहीं तो बड़े आंदोलन को हो जाए तैयार : राकेश

फोटो - 25एमयू24

संसू, जमालपुर (मुंगेर): मंगलवार को शहर के गेट नंबर 6 स्थित मंदिर प्रांगण में विद्युत विभाग से जुड़ी समस्या को लेकर दिनेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा विगत कुछ दिनों से विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है उमस भरी गर्मी में कई घंटों तक बिना सूचना के कटौती करना विभाग की अकर्मण्यता का परिचायक है। 48 घंटे के अंदर अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया जाता है तो शहर के लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम किया जाएगा। गौतम आजाद ने कहा विभागीय लापरवाही इस कदर परवान पर है कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भारी अनियमितता बरती जा रही है लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। वार्ड पार्षद सुरेश मंडल ने कहा विभाग द्वारा जिस कंपनी को मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है उसमें काफी त्रुटियां हैं। यही कारण है कि, प्रतिदिन उपभोक्ता परेशान हो कर विभागीय कार्यालय का चक्कर लगाने को लेकर विवश हैं। इन सभी स्थानीय स्तर की समस्या का निराकरण को लेकर वार्ड पार्षद सहित जनता को लेकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी क्रम में विद्युत आपूर्ति सहित अन्य अनियमितता में 48 घंटे के अंदर सुधार नहीं किया गया तो शहर में सड़क जाम किया जाएगा।

मौके पर उत्तम गुप्ता, मनोज मंडल, हीरा मंडल, बिभास कुमार, रवीशंकर कुमार, वीरो मंडल, डब्लू मंडल, मोना, कृष्णा, दीपक, राजेश साव सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी