पीपरा में उच्च शिक्षा की नहीं है व्यवस्था, बालिकाओं की पढ़ाई हो रही बाधित

संसू, बरियारपुर(मुंगेर): बरियापुर प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के पीपरा गांव की क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:37 PM (IST)
पीपरा में उच्च शिक्षा की नहीं है व्यवस्था, बालिकाओं  की पढ़ाई हो रही बाधित
पीपरा में उच्च शिक्षा की नहीं है व्यवस्था, बालिकाओं की पढ़ाई हो रही बाधित

संसू, बरियारपुर(मुंगेर): बरियापुर प्रखंड के करहरिया दक्षिणी पंचायत के पीपरा गांव की कई बालिकाएं इसलिए उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती हैं कि उनके गांव में उच्च विद्यालय नहीं है। इस गांव के संपन्न लोग तो अपनी बच्चियों को बाहर भेजकर उच्च शिक्षा दिला देते हैं। लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए बाहर भेज कर उच्च शिक्षा दिलाना उनके बूते की बात नहीं। नतीजन गांव के बेटियों की उच्च शिक्षा की हसरतें अधूरी रह जाती हैं। यदि लड़कियां दूसरे गांव जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण भी करना चाहें तो उस गांव तक पहुचने का सुनसान व दुर्गम मार्ग वहां तक पहुंचने में बाधा बन जाती है। बता दें कि इस गांव के सबसे नजदीक का उच्च विद्यालय खड़िया गांव में है जो इस गांव से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि गांव में दो मध्य विद्यालय है। लेकिन ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद भी आज तक विद्यालय को उत्क्रमित नहीं किया गया है। नतीजन यहां की लड़कियां मिडिल पास करने के बाद घर की चुल्हा-चौका में ही सिमट कर रह जाती है। पिछड़ा-अतिपिछड़ा आबादी बहुल गांव के लोगों उघो यादव, कैलाश मंडल, विन्देश्वरी सादा, विनोद कुमार आदि का कहना है कि यदि गांव के एक भी उच्च विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बना दिया जाए तो यहां की लड़कियों के उच्च शिक्षा की इच्छा को पूरा किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी