बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं बच्चे

टेटिया बम्बर (मुंगेर) । सरकार एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई कदम उठा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:44 PM (IST)
बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं बच्चे
बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं बच्चे

टेटिया बम्बर (मुंगेर) । सरकार एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई कदम उठा रही है। नक्सल प्रभावित टेटिया बम्बर प्रखंड के मध्य विद्यालय धौरी को उत्क्रमित कर पांच वर्ष पूर्व उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया। लेकिन, पांच वर्ष बाद भी विद्यालय में हाइ स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। इस कारण छात्र बिना गुरु के ही ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। पंचायत के मुखिया पवन परेश ने बताया कि विद्यालय को हाइ स्कूल का दर्जा देने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि अब गांव में ही बच्चे हाइ स्कूल तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। लेकिन, शिक्षक के बिना छात्र सिर्फ विद्यालय में नामांकन कराने जाते हैं। इसके बाद छात्र घर पर रह कर या को¨चग कर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। राजद नेता बिपीन कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार को उत्क्रमित किए गए विद्यालयों में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए। ताकि, बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके।

chat bot
आपका साथी