विधि व्यवस्था में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

मुंगेर । हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई सरक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:25 AM (IST)
विधि व्यवस्था में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
विधि व्यवस्था में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

मुंगेर । हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार ने एक बार फिर से विधि व्यवस्था की स्थिति को सु²ढ़ करने की कवायद तेज कर दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिये जिला में ला एंड आर्डर की स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रें¨सग में मुंगेर एनआइसी में डीआइजी जीतेंद्र मिश्रा, डीएम आनंद शर्मा, एसपी बाबूराम, रेल एसपी आमिर जावेद आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीनी स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करें। जिस थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने की बात सामने आए, तुरंत वहां के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करें। ला एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न होने पर डीएम और एसपी तत्काल मूव करें। वहीं, डीजीपी ने जिला में दर्ज मामले और निष्पादित मामलों की भी समीक्षा की। वहीं, सभी एसपी को स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने, जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद आपराधिक घटनाओं में शामिल बदमाशों का जमानत रद कराने आदि की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी