बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संध का धरना तीसरे दिन भी जारी

मुंगेर । सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट का धरना जिला कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:24 AM (IST)
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संध का धरना तीसरे दिन भी जारी
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संध का धरना तीसरे दिन भी जारी

मुंगेर । सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट का धरना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के समक्ष बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। 13 सितंबर को थाली लेकर अनुकंपा पर बहाली के लिए शिक्षक विभिन्न कार्यालय में भीक्षाटन करेंगे। 14 सितंबर को सरकार के गलत नीतियों के लिए सफाई अभियान, 15 को जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं, 18 सितंबर से आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर शिक्षक नेता नवल किशोर ¨सह ,राम नंदन ¨सह,कुमारी ममता, पार्वती देवी ,ज्योति कुमारी , अनिता कुमारी, श्वेता कुमारी सहित कई शिक्षक नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी