जमालपुर में एक बंदर ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार

मुंगेर । मालदा रेल मंडल के जमालपुर जंक्शन लिक केबिन के पास रेलवे ओवर हेड तार (ओएचई) प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:24 PM (IST)
जमालपुर में एक बंदर ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार
जमालपुर में एक बंदर ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार

मुंगेर । मालदा रेल मंडल के जमालपुर जंक्शन लिक केबिन के पास रेलवे ओवर हेड तार (ओएचई) पोल पर लगे एंगल को एक बंदर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। एंगल टूटते ही तार में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का पहिया टस से मस नहीं हुआ। दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर फंसी रही। रेलवे विद्युत विभाग की टीम पहुंची और एंगल को ठीक किया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। बांका से चलकर राजेंद्रनगर जा रही इंटरसिटी स्पेशल को रतनपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। मालदा से किऊल जा रही इंटरसिटी जमालपुर में रुकी रही। वहीं, जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर और जमालपुर-किऊल पैसेंजर निर्धारित समय पर न चलकर देर से खुली। स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि इसका परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। --------------------------- ट्रेन विलब से यात्री हुए परेशान ट्रेन विलंब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर का खुलने का समय 10.38 बजे है। यह ट्रेन 11.16 बजे जमालपुर से खुली। वहीं, जमालपुर-किऊल सवारी गाड़ी निर्धारित समय 11.55 से 14 मिनट देर से खुली। दोनों ट्रेनों से सफर करने वाले पैसेंजर समय से स्टेशन पर पहुंच गए थे। कई यात्री ट्रेन नहीं खुलने पर पूछताछ जाकर जानकाली ली। बांका इंटरिसटी से पटना जा रहे सौरव, कुणाल ने बताया कि उन्हें पटना से दूसरी ट्रेन पकड़नी है, इंटरसिटी पहले से ही लेट हो गई है। ऐसे में समय पर पटना पहुंच सकेंगे या नहीं। पटना से दूसरी ट्रेन छूट गई तो फिर वापस घर लौटना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी