पंचायत चुनाव से पहले कई पर लगेगा सीसीए

मुंगेर । जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। जिला प्रशासन के बाद अब पुलिस कप्तान ने भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:27 PM (IST)
पंचायत चुनाव से पहले कई पर लगेगा सीसीए
पंचायत चुनाव से पहले कई पर लगेगा सीसीए

मुंगेर । जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। जिला प्रशासन के बाद अब पुलिस कप्तान ने भी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए कवायद शुरू कर कर दी है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले के सभी थानादारो को टास्क दिया गया है। पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी थानादारो से वांछित और दागियो की सूची भी मांगी है। चुनाव से पहले इस बार कई दागियों और बड़े मामलों में जमानत पर बाहर आए लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की तैयारी है। बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर हुई अपराध बैठक में एसपी का फोकस शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव रहा। एसपी ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। --------------------- नक्सल इलाकों पर रहेगी विशेष नजर एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव से पूर्व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बूथों की सूची दी गई है। उन्होंने कहा कि बूथ के माध्यम से ही जवानों की तैनाती होगी। नक्सल प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रहेगी। जरूरत पड़ने पर नक्सल प्रभावित इलाकों में बाहर से भी फोर्स की व्यवस्था होगी। चुनाव में किसी तरह से सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को इसके लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी को जानकारी दी जाएगी। बैठक में सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार, खड़गपुर एसडीपीओ सहित सभी थानाध्यक्ष थे।

chat bot
आपका साथी