हुजूर! जिस बेटे को बड़ा किया, आज वही बना है जान का दुश्मन

मुंगेर । जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को सुबह 11 बजे से ही फरियादियों के आने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:31 PM (IST)
हुजूर! जिस बेटे को बड़ा किया, आज वही बना है जान का दुश्मन
हुजूर! जिस बेटे को बड़ा किया, आज वही बना है जान का दुश्मन

मुंगेर । जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को सुबह 11 बजे से ही फरियादियों के आने का सिलिसला शुरू हो गया। फरियादियों की भीड़ में जमालुपर के वलीपुर के वृद्ध दंपती महेंद्र प्रसाद भी पत्नी हीरा देवी के साथ पहुंचे थे। दंपती का दुखड़ा सुनकर पास में खड़े़ फरियादी भी सिहर उठे। दंपती ने बताया कि उनका बड़ा बेटा लाल बाबू ही जान का दुश्मन बना हुआ है। संपत्ति के लिए जान से मारने की धमकी दी है। समय पर भोजन भी नहीं देता है, अक्सर मारपीट करता है। इसकी शिकायत पुलिस से की तो नतीजा कुछ नहीं निकला। इसलिए जिलाधकारी से मामले की फरियाद लगाई। डीएम ने दंपती की फरियाद को गंभीरता से सुना और अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के इस व्यवहार से महिला की आंख में आशा की नई किरण जग गई। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जनता दरबार में 33 फरियादियों की फरियाद सुनीं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जनता दरबार में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा गुप्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुश्री अपर्णा भारती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे। ------------------------------ फरियाद-एक डीएम के समक्ष फरियाद लेकर पहुंची रतैठा हवेली खड़गपुर की सुजाता कुमारी ने कहा पति की गंगा में डूबने से 24 अप्रैल 2021 को मौत हो गई है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। मुआबजा को लेकर कई दफ्तरो का चक्कर लगा चूकी हूं। इस पर आश्वासन मिला है। ----------------------------------- फरियाद- दो संदलपुर की सुशीला देवी ने कहा पति नरेश यादव की मौत व्रजपात से हुए दो वर्ष बीते हो गए हैं। अब तक आपदा के तहत मुआवजा की राशि नही मिली है। पीड़िता ने कहा 11 अक्टूवर 2019 को सदर एसडीओ के आदेश के बावजूद अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध नही करायी गई। अब जिलाधिकारी के पास आस लगाकर पहुंची हूं। ---------------------------------- फरियाद- तीन बंगाली टोला कल्याणपुर के आंनद मोहन ने कहा 1 फरवरी 2021 को भाई संजीव कुमार और संजय कुमार को गांव के ही राजेश मंडल लोगों के सहयोग से हाथ पैर बांध दिया और महिला व बच्चे को मारपीट करते हुए जमीन लिखने का दबाव बनाया। इसकी सूचना बरियारपुर थाना को मिलने पर पुलिस ने मुक्त कराया गया। इसके बाद पुलिस ने राजेश मंडल को गिरफ्तार करने के बजाय घर में प्रवेश करा दिया अब थानाध्यक्ष से जबरन जमीन लिखने का दबाव बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी