अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होंगे जवान, सु²ढ़ होगी पुलिसिया व्यवस्था : भट्टी

मुंगेर । बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस नौ में चल रहे दो दिवसीय अत्याधुनिक ट्रेनिग प्रशिक्षण को देखन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:15 PM (IST)
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होंगे जवान, सु²ढ़ होगी पुलिसिया व्यवस्था : भट्टी
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होंगे जवान, सु²ढ़ होगी पुलिसिया व्यवस्था : भट्टी

मुंगेर । बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस नौ में चल रहे दो दिवसीय अत्याधुनिक ट्रेनिग प्रशिक्षण को देखने डीजी आरएस भट्टी के साथ आइजी और डीआइजी भी मंगलवार को जमालपुर पहुंचे। जमालपुर में चल रहे जवानों के बुनियादी व अत्याधुनिक प्रशिक्षण का डेमो को देखने डीजी अपने टीम के साथ जब मैदान में उतरे तो थोड़ी देर के लिए डेमो दे रहे अधिकारी व जवान भौंचक रह गए। डीजी

ने जवानों को कूल होकर डेमो दिखाने की बात कही तो मैदान में कई तरह के अत्याधुनिक हथियारों को मिनटों में सेट कर चलाने का डेमो दिखाया गया। जमालपुर में जवानों को मिल रहे बुनियादी प्रशिक्षण अन्य रक्षा वाहिनी में मिले इसको लेकर प्रशिक्षण शिविर में मौजूद 16 जिले के कमांडेंट को विशेष रुप से इस बिदु पर गंभीर होने की नसीहत डीजी ने दिए। मैदान में डेमो के बाद अतिथि सभागार में घंटों अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजी ने कहा कि सरकार पुलिसिया व्यवस्था को सु²ढ़ करने को लेकर बहुत गंभीर है और जवानों को अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने को लेकर नई-नई तकनीकी के साथ संसाधन मुहैया करा रहे हैं। पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि उसका लाभ उठाते हुए सरकार के आकांक्षाओं पर खरा उतरे।

---------------------------

जवानों ने दिया गार्ड आफ आनर

डीजी ने अधिकारी सहित जवान कैसे अत्याधुनिक तकनीकी युक्त प्रशिक्षण का गुर को अपनाएंगे इस बारे में 16 जिले के कमांडेंट से बारी-बारी पूछताछ की और विशेष दिशा निर्देश दिए। इससे पहले डीजी को गार्ड आफ आनर बीएसएपी नौ में दिया गया। इस दौरान इस दौरान पटना सेंट्रल डीआइजी गरिमा मलिक व उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के डीआइजी छत्रनील सिंह, मुंगेर डीआइजी पंकज सिन्हा, एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के अलावे

बीएसएपी नौ के समादेष्टा सत्वीर सिंह सहित कई जिले के कमांडेंट प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश यादव, मंत्री कुंदन कुमार सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी