फुले आंबेडकर युवा मंच ने निकाला आक्रोश मार्च

जागरण संवाददाता मुंगेर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के अवसर फुले आंबेडकर युवा मंच ने कें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:06 PM (IST)
फुले आंबेडकर युवा मंच ने निकाला आक्रोश मार्च
फुले आंबेडकर युवा मंच ने निकाला आक्रोश मार्च

जागरण संवाददाता, मुंगेर: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के अवसर फुले आंबेडकर युवा मंच ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। नेतृत्व फुले युवा मंच के जिलाध्यक्ष अमन रंजन यादव, मनी कुमार अकेला कर रहे थे। मार्च मुंगेर रेलवे स्टेशन से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ किला गेट बस स्टैंड के समीप संपन्न हुआ। आक्रोश मार्च में शामिल मंच के कार्यकर्ता आरक्षण पर प्रहार बंद करो, ओबीसी नेताओं शर्म करो, संविधान पर हमला बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष वाल्मीकि पासवान ने कहा के सरकार निरंतर संविधान प्रदत्त अधिकारों को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। ओबीसी समाज को धर्म की अ़फीम पिला कर उनकी पीढियों को तबाह करने का बंदोबस्त किया जा रहा है। इस अवसर पर ़फर्रह शकेब ने कहा कहा कि नीट की परीक्षा में ओबीसी समाज को दिए जाने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को सा•िाश के तहत समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की ओर से लगातार कई वर्षों से जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार इसे लगातार न•ारअंदा•ा कर रही है। इस अवसर पर अमन रंजन यादव, मनी कुमार अकेला ने कहा के हम मंच की ओर से मांग करते हैं के आरक्षण के प्रावधानों और प्रोमोशन में आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किया जाए। ताकी कोई भी सरकार उसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके। बहुजन समाज को उसकी आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देनी होगी। इसके लिए बिहार आंबेडकर फुले युवा मंच जागरूकता अभियान चला कर चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंकेगा। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, अधिवक्ता दिलीप पासवान, संजीत कुमार, मोहन कुमार मौर्य, अशोक रजक, तारी़क अनवर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी