अब जनसरोकार के मुद्दे पर राजद शुरू करेगा जनांदोलन : जयप्रकाश

मुंगेर। राजद जन सरोकार के मुद्दों को जन आंदोलन के जरिए मुखरता के साथ आगे बढ़ा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:58 PM (IST)
अब जनसरोकार के मुद्दे पर राजद
शुरू करेगा जनांदोलन : जयप्रकाश
अब जनसरोकार के मुद्दे पर राजद शुरू करेगा जनांदोलन : जयप्रकाश

मुंगेर। राजद जन सरोकार के मुद्दों को जन आंदोलन के जरिए मुखरता के साथ आगे बढ़ा रही है। सरकार की भूमिकाओं की पहरेदारी ईमानदारी से कर रही है। वर्तमान केंद्र एवं राज्य की सरकार जनता के हितों की रक्षा करने में नाकामयाब रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार तथा आपराधिक घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल आगे भी राष्ट्रव्यापी राज्यव्यापी तथा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को लेकर जन आंदोलन खड़ा करते रहेगी। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राजद नेता मंटू यादव के आवास पर संवाददाताओं से बात करते हुए कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में विफलता, विभिन्न प्रखंडों के ज्वलंत मुद्दों तथा मुंगेर कमिश्नरी के विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। मुंगेर को कमिश्नरी बनाने में, दो नए रेल लाइन सुलतानगंज से तारापुर संग्रामपुर बेलहर कटोरिया होते हुए देवघर तथा बरियारपुर खड़कपुर लक्ष्मीपुर मननपुर रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति, मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना कराने में मैंने अहम भूमिका निभाई। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद मिला। राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुले इसको लेकर भी इसे व्यापक रूप देने का प्रयास कर रही है । दोनों रेल लाइन का निर्माण भी अविलंब कराया जाना चाहिए। इन सवालों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।

जमालपुर रेल कारखाना की उन्नति के लिए भी लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल में 300 करोड की राशि दिलवाने का काम किया था । तारापुर के शहीद स्थल प्रतिमा स्थापना को लेकर लालू यादव ने शिलान्यास किया था। हम प्रयत्नशील थे, परंतु बाद की सरकार इस पर चुप्पी साध गई । हम शहीदों के स्थल को बेहतर बनाने के लिए भी आंदोलन करेंगे । विगत चुनाव में राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश ने तारापुर में महिला डिग्री महाविद्यालय की स्थापना पर बल दिया था। हम इसके लिए भी आंदोलन चलाएंगे। हनुमान डैम का पानी निचले इलाके तक सही सलामत पहुंचे । शहर में जाम की स्थिति से निपटारा के लिए बाईपास का निर्माण हो , हम इसके लिए भी आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रफीउज्जमां, जिला परिषद सदस्य मंटू यादव आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी