एससीएसटी एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न
मुंगेर । ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल्ड ट्राइब्स ( एससी एंड एसटी ) रेलवे इंप्लाइज एसो
मुंगेर । ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल्ड ट्राइब्स ( एससी एंड एसटी ) रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह वाटर फिल्टर पहाड़ी पर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों ने संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
शाखा अध्यक्ष मुनेश्वर टूडू की अध्यक्षता में संत रविदास का 644 वां जयंती मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर के बड़े भक्तों की श्रेणी में अगर किन्हीं का नाम लिया जाता है, तो वे संत रविदास थे। मन चंगा तो कठौती में गंगा जैसे कहावत को चरितार्थ कर दिखाया था। ईमानदारी, मेहनत, लगन से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है, यह संत रविदास ने सिद्ध कर दिखाया था। रेल निजीकरण को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए चांदसी पासवान ने कहा कि वास्तव में एससीएसटी एवं ओबीसी की नियुक्ति, पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है, जो दलित महादलित के साथ अन्याय है। शाखा सचिव जयप्रकाश पासवान, सतीश कुमार भारती ने कहा कि बाबासाहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो के सिद्धांत पर हम नहीं चलेंगे, तो समाज आगे नहीं बढ़ेगा। आज संगठित नहीं होने के कारण रेल का 50 प्रतिशत कार्य ठेकेदारी एवं आउटसोर्सिंग के जरिए किया जा रहा है। इस पर लगाम नहीं लगा तो रेल इंजन कारखाना श्रमिक विहीन हो जाएगा। इस अवसर स्टीफन सोरेन, शिव शंकर दास, अशोक, रामविलास रजक, रामेश्वर प्रसाद, मदन पासवान, राजेंद्र राम, संतोष मरांडी, अवधेश कुमार, जोनल संगठन मंत्री उमाशंकर रजक, नित्यानंद भारती, प्रफुल्ल कुमार, हेमंत कुमार, पवन रजक, राकेश कुमार, संजय रजक, सूबेदार पासवान, शीतल कुमार जोजो, सुना सोलोमन हंसदा सहित कई शामिल थे।