केडी यादव पांचवीं बार बनें सचिव, दिलीप को दूसरी बार अध्यक्ष की कमान

मुंगेर । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा का 15 वां द्विवार्षिक अधिवेशन कोलकाता से आए क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:30 PM (IST)
केडी यादव पांचवीं बार बनें सचिव, दिलीप को दूसरी बार अध्यक्ष की कमान
केडी यादव पांचवीं बार बनें सचिव, दिलीप को दूसरी बार अध्यक्ष की कमान

मुंगेर । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा का 15 वां द्विवार्षिक अधिवेशन कोलकाता से आए केंद्रीय यूनियन पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान निर्वाचित शाखा पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के बाद संपन्न हुआ। अधिवेशन में केंद्रीय महामंत्री अमित घोष, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण भट्टाचार्य, सहायक महामंत्री अशोक गुहा, बिपलब नंदू, केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। केंद्रीय महामंत्री ने ओपेन लाइन शाखा के व सदस्यों की सूची जारी करते हुए पांचवी बार केडी यादव को सचिव पद पर का काविज किया। वहीं, दिलीप कुमार दूसरी बार शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा शाखा उपाध्यक्ष में रंजन कुमार सिंह, प्रमोद रंजन प्रसाद एवं रणवीर प्रसाद यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर ब्रज गोपाल के नाम का मोहर लगा तो संयुक्त सचिव शिवदयाल मंडल, सहायक सचिव प्रमोद कुमार, शिशिर कुमार, अजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, कार्यकारी सचिव नीतू देवी, नवल किशोर भारती, चंदन कुमार के कंधे पर इस बार यूनियन की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। ---------------------------------- रेलवे और कर्मियों के लिए यूनियन हमेशा खड़ा अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री ने कहा कि भारतीय रेल सरकार के गलत नीति के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जबकि रेल को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए रेलकर्मी अपने खून पसीना बहा रहे हैं। इसके बावजूद रेलकर्मियों की मांगों को सुना नहीं जा रहा है। मेंस यूनियन हमेशा रेल व रेलकर्मी हित के लिए संघर्ष किया है आगे भी करेगा। डीजल शेड व कारखाने की विकास के लिए लगातार केंद्रीय नेताओं की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। आने वाले दिन में निश्चित रूप से जमालपुर के रेल कर्मियों के लिए अच्छा होगा। ------------------------ स्टेशन से निकाला गया विशाल मार्च स्टेशन परिसर से एक विशाल मार्च करते हुए यूनियन नेता एवं रेलकर्मी ओपन लाइन कार्यालय रामपुर कोलोनी पहुंचे, जहां यूनियन के झंडे को सलामी देते हुए मेंस यूनियन जिदाबाद, मजदूर एकता जिदाबाद, एआईआरएफ जिदाबाद के नारे लगाए गए। अधिवेशन के अंत में तमाम शाखा पदाधिकारियों एवं पार्षदों का स्वागत एवं अभिनंदन केंद्रीय नेता के मौजूदगी में हुआ।

chat bot
आपका साथी