एचआइवी जांच परामर्श के लिए जिले भर में चल रहा है मेगा शिविर

संवाद सूत्र मुंगेर एचआइवी जांच परामर्श के लिए जिले भर में इन दिनों मेगा शिविर चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:38 PM (IST)
एचआइवी जांच परामर्श के लिए जिले भर में चल रहा है मेगा शिविर
एचआइवी जांच परामर्श के लिए जिले भर में चल रहा है मेगा शिविर

संवाद सूत्र मुंगेर : एचआइवी जांच परामर्श के लिए जिले भर में इन दिनों मेगा शिविर चल रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत दो दिसंबर को हुई जो 15 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में गर्भवती महिला में इसके रोकथाम की जानकारी व परामर्श दी जा रही है 7 शिविर में पहली बार समुदाय स्तर पर जांच व परामर्श की व्यवस्था है 7 संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डा. ध्रुव कुमार साहा ने बताया कि पूरे जिले में 77 शिविर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को खड़गपुर प्रखंड के पहाडपुर व बनबरसा में शिविर लगाया गया। डा.साहा ने बताया कि एचआईवी संक्रमण से बचाने के लिए अब तक स्थाई टीका की खोज अब तक नहीं हो पाया है, इसलिए गर्भवती मां के के माध्यम शिशु के शुरुआती स्तर पर ही एचआईवी जांच कर उसके उपाय को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम लोगों में एचआईवी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब तक करीब 400 लोगों की जांच हो चुकी है और सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं 7 खड़गपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी सह एचआईवी स्क्रीनिग का निर्देश दिया गया है 7डा. सुजीत कुमार, रानी स्वीटी सिन्हा, जीएनएम, पुष्पा, एएनएम, विभा व पुष्पा आशा वर्कर ने अलग-अलग टीम में एचआईवी संक्रमण और बचाव पर चर्चा की। जिले से मानिटरिग टीम में आदित्य राज, परामर्शी, शैलेंदु कुमार, समन्वयक टी.बी. एचआईवी, प्रियांशु शेखर, एलटी, राजू शर्मा, अहाना प्रतिनिधि, चिकित्सा पदाधिकारी, राजेश कुमार, एलटी और चार एएनएम की टोली घर-घर जा कर परामर्श देने में अपनी भूमिका निभा रही है।

chat bot
आपका साथी