सभी वाहन पड़ाव पर मास्क चेकिग अभियान रखें जारी : डीएम

मुंगेर। गूगल मिट के माध्यम से डीएम रचना पाटिल ने शुक्रवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों व को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:51 PM (IST)
सभी वाहन पड़ाव पर मास्क चेकिग अभियान रखें जारी : डीएम
सभी वाहन पड़ाव पर मास्क चेकिग अभियान रखें जारी : डीएम

मुंगेर। गूगल मिट के माध्यम से डीएम रचना पाटिल ने शुक्रवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों व कोरोना संबंधित गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने टेस्टिग सेल को निदेश दिया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन के आस पास सभी परिवारों का कोविड जांच के संबंध में अनुश्रवण करेंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर नियमित रूप से कोविड जांच का भी अनुश्रवण करेंगे। ट्रेकिग सेल क्वारंटाइन सेल में आवासित व्यक्तियों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों पर भी नजर रखे। उनका डाटाबेस तैयार करें। माइक्रों कंटेनमेंट जोन में माइकिग, बैरिकेडिंग, प्रचार प्रसार कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। क्वारंटाइन व आइसोलेशन सेल जो अनुमंडल स्तर पर भी कार्यरत रहेगा। आवासीत व्यक्तियों को देय सुविधाओं का अनुश्रवण करते रहेंगे। वाहन प्रबंधन कोषांग बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए सैनिटाइज किया हुआ वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी वाहन पड़ाव पर मास्क चेकिग अभियान को सतत जारी रखें। मीडिया सेल पूरे जिले में कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। सैनिटाइजेशन सेल में नगर निगम, नगर परिषद के पदाधिकारी संक्रमित क्षेत्र के आस पास सैनिटाइज करते रहेंगे। निदेश दिया गया कि सभी सरकारी कार्यालय को प्रत्येक सप्ताह सैनिटाइज किए जाए। लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए आमजनों से अपील किया गया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाए। आपस में दो गज की दूरी बनाए रखे तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहे। सभी दुकानदार गोल घेरा बनाकर रखेंगे। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में से कोई व्यक्ति बाहर न निकले। इसे सुनिश्चित कराएं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक एम्बुलेंस को कोरोना के लिए विशेष तौर पर रखने का निदेश दिया गया। डीएम ने लोगों से अपील किया कि चैती छठ पर घर में रहकर छठ पर्व का अर्ध दे। बाहर से आए प्रवासी व्यक्तियों का प्रोपर ढंग से निबंधन करें। उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया कि उन्हें जॉब कार्ड और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाइडलाइन के अनुसार संध्या सात बजे के बाद बाजार बंद करने का पूर्णत: अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी