आइसीडीएस की ओर से चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

मुंगेर । आइसीडीएस की ओर से सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 08:16 PM (IST)
आइसीडीएस की ओर से चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
आइसीडीएस की ओर से चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

मुंगेर । आइसीडीएस की ओर से सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोलो मैदान में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सेविकाओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सेविकाओं ने वोट हमारा अधिकार, नहीं करें उसको बेकार जैसे स्लोगन का नारा लगाते हुए पोलो मैदान सहित आसपास के इलाकों में भ्रमण किया। इस अवसर पर आइसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी, सीडीपीओ मुंगेर ग्रामीण सुष्मिता कुमारी सहित काफी संख्या में विभिन्न केंद्रों की आंगनवाड़ी सेविका मौजूद थीं । इस संबंध में सीडीपीओ मुंगेर ग्रामीण सुष्मिता कुमारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। आंगनवाड़ी सेविका जहां अपने-अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वहीं सोमवार को पोलो मैदान से रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी