1402 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 68 हजार मतदाता तय करेंगे तीन विधायक

मुंगेर । विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:38 PM (IST)
1402 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 68 हजार मतदाता तय करेंगे तीन विधायक
1402 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 68 हजार मतदाता तय करेंगे तीन विधायक

मुंगेर । विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में ही मतदान होगा। जिला प्रशासन अब शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की कवायद में जुट गई है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए इस बार 411 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 127, मुंगेर विधानसभा में 158 और जमालपुर में 126 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1402 मतदान केंद्र पर नौ लाख 68 हजार 785 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक का चुनाव करेंगे।

---------------------------

विधानसभा महिला पुरुष कुल मतदाता

तारापुर 144633 168443 313084

मुंगेर 153307 180018 333353

जमालपुर 1464418 175918 322348

---------------------

थर्ड जेंडर मतदाता के मामले में मुंगेर पहले नंबर पर

थर्ड जेंडर मतदाता के मामले में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र पहले नंबर पर है। मुंगेर में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 28 है। जबकि, तारापुर में आठ और जमालपुर में थर्ड जेंडर के 12 मतदाता हैं। जिला में कुल 48 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी