डीजल शेड और जमालपुर कारखाना के सवाल पर सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

मुंगेर । सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर जमालपुर र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:33 PM (IST)
डीजल शेड और जमालपुर कारखाना के सवाल पर सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
डीजल शेड और जमालपुर कारखाना के सवाल पर सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

मुंगेर । सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर जमालपुर रेल इंजन कारखाना और डीजल शेड को विकसित करने की मांग की। 18 सितंबर को रेलमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि बीते 27 सितंबर 2019 को मैंने डीजल शेड जमालपुर में इलेक्ट्रिक लोको, ईएमयू और मेमू के रखरखाव का कार्य प्रारंभ कराने संबंधित पत्र लिखा था। मेरे पत्र के आलोक में 13 जनवरी 2020 को पत्र लिखकर आपने जमालपुर लोको शेड को बंद नहीं करने के साथ ही भविष्य में विद्युत लोको शेड में परिवर्तन ट्रैफिक में बढ़ोतरी के अनुसार विचार किए जाने का आश्वासन दिया था। कुछ दिन पूर्व 13 डीजल इंजन को कार्यभार से मुक्त करते हुए भविष्य में सभी डीजल इंजन को कार्यभार से मुक्त करने की तैयारी है और वहां के कर्मचारियों को स्थानांतरित किए जाने की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सांसद ने लिखा कि यदि यह तथ्य सत्य है, तो उन्हें यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि रेलमंत्री द्वारा 13 जनवरी 2020 को भेजे गए पत्र एवं अग्रेतर कार्रवाई के विपरीत है। उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि जमालपुर कारखाना और डीजल शेड के पास पर्याप्त आधारभूत संरचना है, जिसे विद्युत लोको शेड के रूप में विकसित कर उपयोग किया जा सकता है। जिससे यहां के नौजवानों के लिए रोजगार सृजन में बढ़ोतरी एवं बाजार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। सांसद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने भी जमालपुर रेल कारखाना को विकसित करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी