धरहरा में देखा गया नक्सलियों का जत्था, लोगों में दहशत

मुंगेर । नक्सली घटनाओं के लिए चर्चित धरहरा के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर नक्सलियों की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:13 PM (IST)
धरहरा में देखा गया नक्सलियों का जत्था, लोगों में दहशत
धरहरा में देखा गया नक्सलियों का जत्था, लोगों में दहशत

मुंगेर । नक्सली घटनाओं के लिए चर्चित धरहरा के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ गई है। शनिवार को शाम लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के खोपावर पहाड़ी पर नक्सलियों का एक जत्था देखा गया। नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नक्सलियों की चहलकदमी की खबर मिलते ही एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ सखौल, गोरैया, अमरासनी आदि पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जाता है कि दो टुकड़ियों में बंटे हथियार बंद नक्सलियों की संख्या 15 से 20 बताई गई। लकड़हारे ने नक्सलियों को खोपावर से करैली की पहाड़ियों की तरफ जाते हुए देखा। इस दौरान नक्सलियों ने लकड़हारे को जंगल में लकड़ी काटने से मना करते हुए भगा दिया। साथ ही कुछ दिनों के लिए जंगल आवागमन पर पाबंदी लगा दी। क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी किसी बड़ी हिसक घटनाओं की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि चर्चा यह भी है कि बीते दिनों लखीसराय क्षेत्र में मुखिया अपहरण मामले के बाद हरकत में आई पुलिस से बचने के लिए नक्सलियों ने धरहरा क्षेत्र में शरण ली है। इस बावत एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली है। नक्सलियों के गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है।

chat bot
आपका साथी