कोरोना महामारी के कारण वीरान पड़े विद्या के मंदिर में फिर लौटी रौनक

मुंगेर । कोरोना महामारी के कारण लगभग एक साल से बंद पड़े स्कूलों में सोमवार से रौनक लौट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST)
कोरोना महामारी के कारण वीरान पड़े विद्या के मंदिर में फिर लौटी रौनक
कोरोना महामारी के कारण वीरान पड़े विद्या के मंदिर में फिर लौटी रौनक

मुंगेर । कोरोना महामारी के कारण लगभग एक साल से बंद पड़े स्कूलों में सोमवार से रौनक लौट आई है। विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा पांच तक पढ़ाई करने आए छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बिहार सरकार ने कोविड-19 से बचाव को लेकर हर कक्षा में आधी क्षमता में ही छात्र-छात्राओं की मौजूदगी के बीच तमाम एहतियातों के साथ पठन-पाठन कराने का निर्देश दिया गया है । विद्यालयों में पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कुछ कम रही । विद्यालय में क्लास से पहले विद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन से अवगत कराया । तत्पश्चात हैंड वॉश से हाथों की सफाई करा कर सैनिटाइजर का उपयोग करवाया और मास्क का उपयोग करने को कहा । हालांकि छात्र छात्रा अपने अपने घर से ही मास्क लगाकर विद्यालय में प्रवेश करते नजर आए । लेकिन जो बच्चे बिना मास्क के विद्यालय पहुंचे उन्हें विद्यालय प्रधान द्वारा मास्क उपलब्ध कराया जा रहा था । इसके पूर्व विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यालय परिसर, बेंच डेक्स, वर्ग कक्ष, पुस्तकालय कक्ष सहित अन्य कक्ष का सैनिटाइज्ड कराया गया। नगर के कन्या मध्य विद्यालय हवेली खड़गपुर, पाटलिपुत्रा स्कूल, क्यू मैक्स स्कूल, रेडिएन्ट एकेडमी, संत टेरेसा सेमिनरी, संत माइकल रेशिडेंशियल स्कूल, सिटी प्राइड स्कूल, मध्य विद्यालय सितुहार, डीएम इंगलिश स्कूल, हेब्रोन मिशन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, केएम एकेडमी सहित अन्य विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ कक्षाएं शुरू हो गई है । कक्षा शुरू होने से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से मुक्ति मिल गई है । कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, कंचन, सुनैना, दीप्ति एवं पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के साथ प्रत्यूष, शौर्य, सत्यम, विशाल, प्रांजल, मोहित, सदान, आराध्य सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय बंद रहने के कारण पढ़ाई काफी बाधित हो गई थी । लेकिन सरकार के निर्देश के बाद विद्यालय खोली गई है । अब सत्र के शेष बचे दिनों में मन लगाकर पढ़ाई कर कोर्स को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी।

--------------------------------

अधिकारियों के निर्देश पर कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में कक्षा संचालित की जा रही है । विद्यालय में 50 फीसदी छात्रा को कोविड 19 के गाइडलाइन की जानकारी देते हुए क्लास लेने की अनुमति दी गई है । इसको लेकर अभिभावकों को अवगत कराया गया है । क्लास शुरू होने के पूर्व छात्राओं को साबुन, सैनिटाइजर का उपयोग कराया गया है ।

खूबेलाल सिंह, प्रधानाध्यापक कन्या मध्य विद्यालय, हवेली खड़गपुर, मुंगेर

chat bot
आपका साथी