बिजली तार व पोल गाड़ने में लापरवाही बरतने का आरोप

मुंगेर । भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि असरगंज मुख्य बाजार में विद्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बिजली तार व पोल गाड़ने में लापरवाही बरतने का आरोप
बिजली तार व पोल गाड़ने में लापरवाही बरतने का आरोप

मुंगेर । भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि असरगंज मुख्य बाजार में विद्युत विभाग के अभिकर्ता द्वारा कार्य आरंभ किए गए पांच वर्ष वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन आज तक मुहल्ला में जर्जर विद्युत तार एवं पोल नहीं बदला जा सका है। गली मुहल्ला में जगह जगह पोल गिराए गए हैं। लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जर्जर तार के गिरने से कई घटनाएं एवं जानमाल की क्षति हुई है। आमरण अनशन करने के बाद मुख्य बाजार का तार तो हटा दिया गया। लेकिन जलालाबाद एवं अन्य मुहल्ला में जर्जर तार अभी भी लटके हुए हैं। अभिकर्ता द्वारा पोल गाड़ने एवं तार को बदलने में काफी अनियमितता बरती जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत विभाग के अभिकर्ताओं द्वारा इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है। विद्युत विभाग के स्थानीय पदाधिकारी का कोई निगरानी नहीं है। प्रो. दिलीप रंजन ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से जर्जर तार को हटाने को लेकर कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी