डीलर के गोदाम में है अनाज फिर भी घूम रहे लाभुक

मुंगेर । एक और सरकार जहां लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को आगामी छठ महापर्व तक निश्श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:58 PM (IST)
डीलर के गोदाम में है अनाज फिर भी घूम रहे लाभुक
डीलर के गोदाम में है अनाज फिर भी घूम रहे लाभुक

मुंगेर । एक और सरकार जहां लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को आगामी छठ महापर्व तक निश्शुल्क राशन दिए जाने की योजना चला रही है। वहीं, जन वितरण प्रणाली दुकानदार गरीब लाभुक को परेशान कर रहे हैं। कई डीलर गरीबों के खाद्यान्न की हकमारी की जा रही है। ऐसा नजारा शहरी ग्रामीण इलाके के अधिकांश डीलरों द्वारा किया जा रहा है। इधर, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के डीलर रमन कुमार के अलावे वार्ड नंबर 4, 5 के अलावे रामनगर, इंद्ररुख पूर्वी, सिघिया पंचायत में डीलर गरीबों की हकमारी करने में लगे हैं। डीलर की शिकायत करते हुए लाभुक शक्ति सिंह, कपिलदेव पासवान, तेज बहादुर थापा, पप्पू, शंभू कुमार, रेखा सहित कई ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने के बाद भी कम एवं घटिया राशन हम लोगों को दिया जाता है। जबकि डीलर के दुकान में अच्छे राशन का अंबार लगा रहता है। फिर भी लाभुकों को राशन के लिए घुमाया जाता है। जबकि प्रशासन द्वारा डीलरों के दुकानों का खुलने एवं बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद डीलर अपनी मनमानी कर गरीबों के हकमारी करते हुए सरकार प्रशासन की छवि को धूमिल करने में लगे हैं। इधर, इस मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी