कामरेड सत्यनारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

मुंगेर । कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय कार्यानंद भवन में पार्टी के राज्य सचिव एवं दो बार चौथम से विधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:00 PM (IST)
कामरेड सत्यनारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
कामरेड सत्यनारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

मुंगेर । कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय कार्यानंद भवन में पार्टी के राज्य सचिव एवं दो बार चौथम से विधायक रहे कामरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआइ के जिला सचिव कामरेड दिलीप सिंह ने की। जबकि, संचालन कामरेड अमरनाथ ने किया। अमरनाथा ने कहा कि सत्यनारायण बाबू न केवल खुद वामपंथी रहे, बल्कि अपने इकलौते पुत्र को भी वामपंथ की डगर पर आगे बढ़ा दिया। कामरेड दिलीप ने कहा कि सत्यनारायण बाबू ने मुंगेर के जिला स्कूल से हीं मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने टीएनबी लॉ कालेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। खगड़िया कोर्ट में वकालत की। वहीं, बाद में जेआरएस कालेज में प्रोफेसर बने। जमालपुर रेल कारखाना के यूनियन में शामिल होकर मजदूरों के हक की लड़ाई लड़े। कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर चौथम के विधायक भी बने। सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अलग दल के होने के बाद भी मैं कामरेड सत्यनारायण जी से प्ररेणा प्राप्त करते रहा। एनसीपी के जिला अध्यक्ष जाबिर हुसैन ने कहा कि बिहार ने एक विद्वान नेता को खो दिया। कामरेड प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के इस दौर में ऐसे नेता की जरूरत है, जो सभी वाम एवं जनवादी दल को जोड़ कर रख सके। इस अवसर पर कांग्रेस के चंदन कुमार, एआइटीयूसी के अध्यक्ष विदेश्वरी यादव, सचिव कां रतनलाल मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी