हेमजापुर बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत में भी किया गया गली नाली योजना का उद्घाटन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजनाओं में से एक गली नाली एवं पक्की सड़क योजनाअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 08:24 PM (IST)
हेमजापुर बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत में भी किया गया गली नाली योजना का उद्घाटन
हेमजापुर बाहाचौकी और शिवकुंड पंचायत में भी किया गया गली नाली योजना का उद्घाटन

मुंगेर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजनाओं में से एक गली नाली एवं पक्की सड़क योजनाओं का उद्घाटन हेमजापुर बाहाचौकी और शिवकुंल पंचायत में किया गया। हेमजापुर पंचायत में मुखिया गायत्री देवी और वार्ड सदस्य कुमोद दास के द्वारा संयुक्त रुप से वार्ड संख्या 10 में हर्षोल्लास पूर्वक और धूमधाम से गली नाली एवं पक्की सड़क निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हेमजापुर पंचायत की मुखिया गायत्री देवी ने बताया कि 28 अगस्त को पटना से सीएम नीतीश कुमार के द्वारा उक्त योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व पंचायत सरकार भवन में भी उक्त योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बीएफटी मनोज कुमार, सचिव रामसेवक साह, नरेश यादव, विजय यादव, रोहित साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही शिव कुंड पंचायत की भी वार्ड संख्या 10 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मुन्नी देवी और सचिव चंदन कुमार की उपस्थिति में गली नाली योजना का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मनीष, शंकर यादव, रामजी यादव मौजूद थे। वही बाहर चौकी पंचायत में मुखिया सिपल कुमारी के द्वारा भी उक्त योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

chat bot
आपका साथी