किसानों के सच्चे रहनुमा थे चौधरी अजीत सिंह

मुंगेर । भारत सरकार के पूर्व मंत्री समाजवादी नेता चौधरी अजीत सिंह के निधन पर पूर्व मंत्री जयप्रक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:10 PM (IST)
किसानों के सच्चे रहनुमा थे चौधरी अजीत सिंह
किसानों के सच्चे रहनुमा थे चौधरी अजीत सिंह

मुंगेर । भारत सरकार के पूर्व मंत्री समाजवादी नेता चौधरी अजीत सिंह के निधन पर पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राजद नेत्री दिव्या प्रकाश ने शोक जताया है। नेताओं ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह किसानों के नेता थे। किसान के सुख समृद्धि उन्नति के लिए आंदोलनरत रहे। समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे। जिला परिषद सदस्य मंटू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रफीउज्जमा, कांग्रेस नेता अरुण कुमार यादव, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार प्रणय, पूनम झा आदि ने भी चौधरी अजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।

जमालपुर : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर मुंगेर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पप्पू यादव की अध्यक्षता में बेलन बाजार स्थित मु. आजम के आवास पर आयोजित शोकसभा में समाजवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसान का सच्चा रहनुमा और हमदर्द बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोकदल के जिलाध्यक्ष के रूप में की। चौधरी अजीत सिंह के सानिध्य में अपनी राजनीतिक जीवन के प्रारंभ का ही परिणाम है कि वर्तमान में मैं जिले के आम आवाम और किसानों के लिए हमेशा आंदोलनरत रहता हूं। चौधरी अजीत सिंह के निधन से राष्ट्रीय राजनीति में जो रिक्त उत्पन्न हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं। सपा के पूर्व प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि हम लोगों ने लोकदल की राजनीति को तब अपनाया, जब बिहार में लालू जी की राजनीति परवान पर थी। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार, पूर्व नगर अध्यक्ष मु. आजम, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी