शहादत दिवस पर याद किए गए खुदीराम बोस

मुंगेर । महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस का 112 वां शहादत दिवस ऑल इंडिया महिला सांस्कृ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:33 PM (IST)
शहादत दिवस पर याद किए गए खुदीराम बोस
शहादत दिवस पर याद किए गए खुदीराम बोस

मुंगेर । महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस का 112 वां शहादत दिवस ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन मुंगेर यूनिट एवं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन मुंगेर यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य पंकज प्रीतम ने की। इस अवसर पर विभा कुमारी एवं पंकज प्रीतम ने खुदीराम बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुदीराम बोस की शहादत के चालीस वर्ष बाद भारत ने राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त की, लेकिन आज भी खुदीराम बोस का सपना साकार नहीं हुआ है। अन्याय और शोषण पर आधारित इस शासन व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष के लिए खुदीराम बोस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सुभाष कुमार ने कहा कि क्रांतिकारी खुदीराम बोस एक सच्चे नायक थे। उन्होंने समता मूलक समाज का सपना देखा था।

इस अवसर पर चंद्रशेखर भगत, सुभाष कुमार , नरेश साह, आकाश कुमार, छोटू कुमार, निशा देवी, उषा देवी, कंचन देवी, गुड़िया देवी, कलावती देवी, विभा कुमारी, विजय यादव, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी