रेल सुरंग के निर्माण में आई तेजी, मिल सकती है कई महत्वपूर्ण ट्रेन की सौगात

मुंगेर । लौहनगरी में बन रहे नए रेल सुरंग में किसी तरह का विलंब अब नहीं हो इसके लिए र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:09 PM (IST)
रेल सुरंग के निर्माण में आई तेजी, मिल सकती है कई महत्वपूर्ण ट्रेन की सौगात
रेल सुरंग के निर्माण में आई तेजी, मिल सकती है कई महत्वपूर्ण ट्रेन की सौगात

मुंगेर । लौहनगरी में बन रहे नए रेल सुरंग में किसी तरह का विलंब अब नहीं हो, इसके लिए रेलवे और निर्माण एजेंसी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सुरंग निर्माण में लगे तकनीशियन तेजी से काम कर रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि रेलवे ने जून- जुलाई तक का डेड लाइन दिया था। कितु, लॉकडाउन की वजह से काम बंद था। अनलॉक में काम मे तेजी आई। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भागलपुर जमालपुर किऊल रेल खंड पर राजधानी एवं शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के परिचालन की आस भी जग गई है। निर्माण एजेंसी 2020 के अंत तक सुरंग बना कर रेलवे को हैंड ओवर कर देने का दावा कर रही है। निर्माणाधीन सुरंग के अंदर बड़ी मशीनें काम कर रही है। काम दोनों छोर से तेजी से कार्य चल रहा रहा है। करीब 180 फीट तक का ग्रिडर बनाना है। जिस हिसाब से सुरंग का निर्माण कार्य हो रहा, उससे समय से पहले पर पूरा होने की उम्मीद दिखने लगी है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल पुराने सुरंग और बन रहे नए सुरंग के निर्माण में काफी अंतर है। नई सुरंग का निर्माण नई तकनीक के जरिये किया जा रहा है। दोनों छोर पर निर्माण कार्य में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है और 24 घंटे सुरंग निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रतिदिन तीन से चार फीट तक सुरंग की खुदाई अत्याधुनिक मशीनों के सहारे से किया जा रहा है। सुरंग निर्माण का अधिकारी ले रहे पल-पल की जानकारी पूर्व रेलवे के अधीन बन रहे दूसरे नए सुरंग पर सब की नजर है। जोन से लेकर मंडल मुख्यालय तक से लगातार मॉनिटरिग की जा रही है। दोनों तरफ से तकनीशियन की टीम इसे पूरा करने में लगी है। बड़े-बड़े मशीन और लाइट के लिए जनरेटर लगाए गए हैं। वर्षों पुराना सपना जल्द होगा साकार रेलवे के इस सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य पूरा होने का सपना जल्द साकार होगा। सुरंग बन जाने के बाद रेल यात्रियों को कई अहम ट्रेन के परिचालन की सौगात मिल सकती है। ट्रेन परिचालन तो सरल होगा ही यात्रियों को भी सहूलियत होगी कि उनकी ट्रेन बेवजह लेट नहीं होगी। सुरंग बनने के बाद इसके होकर अप लाइन की रेल ट्रैक बिछनी है। अभी रतनपुर से सुरंग तक एक ही लाइन है। जिस पर अप और डाउन की ट्रेनें चलती है। सुरंग निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक बिछाई जाएगी। इसके बाद मालदा से किऊल तक दोनों दिशा की गाड़ियों के लिए अलग-अलग लाइन हो जाएगी और शताब्दी एवं राजधानी जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन का रास्ता साफ होगा।

chat bot
आपका साथी