दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

-जख्मी युवक ने पांच लोगों को बनाया आरोपित -पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की कर रही पड़त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज
दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

-जख्मी युवक ने पांच लोगों को बनाया आरोपित

-पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की कर रही पड़ताल

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : थाना क्षेत्र के खुदिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के मिथुन कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक को ग्रामीणों ने थाना पहुंचाया। तारापुर पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की स्थित बिगड़ते देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

जख्मी युवक ने तारापुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि अपनी मां की दवा लेने के लिए घर से तारापुर के लिए निकला ही था कि कुछ ही दूरी पर गांव में ही घात लगाए बैठे रामोतार यादव, विकास कुमार, चीकू कुमार, ऋतुराज कुमार, एवं रामोतार यादव की पत्नी ने रोक कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर रामोतार यादव ने हाथ में लिए लोहे के रड से प्रहार कर दिया। उसके जेब में दवा के लिए रखे पांच हजार रुपये को लूट कर जाते जाते देसी पिस्तौल के कुंदा से मुंह पर मार दिया। घायल युवक ने सभी पांच के खिलाफ थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी