चांद के दीदार के बाद सुहागिनों ने खोला करवा चौथ का व्रत

संवाद सूत्र, मुंगेर : पति की लंबी आयु की कामना और परिवार की सुख समृद्धि के लिए किया जाने वाले करवा च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:54 PM (IST)
चांद के दीदार के बाद सुहागिनों ने खोला करवा चौथ का व्रत
चांद के दीदार के बाद सुहागिनों ने खोला करवा चौथ का व्रत

संवाद सूत्र, मुंगेर : पति की लंबी आयु की कामना और परिवार की सुख समृद्धि के लिए किया जाने वाले करवा चौथ व्रत रविवार को क्षेत्र में विधि-विधान के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पूरा दिन निर्जला व्रत रख व सोलह श्रृंगार कर चांद का दीदार किया तथा शाम आठ बजे के बाद अ‌र्घ्य देकर पूजा अर्चना की। इसके बाद पति व बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तथा पति के हाथों पानी पीने के बाद व्रत तोड़ा। इस दौरान पति ने भी उन्हें तोहफे दिए। इलाकों में पूरे उल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। इस दौरान कई महिलाओं ने समूह में मंदिरों में भी एकत्रित होकर पूजा अर्चना की। मंदिरों में महिलाओं ने व्रत से संबंधित कथा सुनकर अपने बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया। व्रत के बाद महिलाओं ने देर रात चांद के दर्शन किए और अपने पति के हाथों जल पीकर व्रत तोड़ा। सुहागिन महिलाओं ने बताया कि समय बदलने के साथ काफी बदलाव आ गया है। रात में सुहागिनों ने पहले चांद और फिर पति का चेहरा देख व्रत तोड़ा।

मार्निंग वाक पर निकले बुजुर्ग की जनसेवा एक्सप्रेस से कटकर मौत

संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा पश्चिमी सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बुजुर्ग की पहचान धरहरा दक्षिणी गांव निवासी जविप्र दुकानदार रेखा देवी की पति देवेन्द्र प्रसाद साह के रूप में हुई। सूचना मिलते ही आरपीएफ के अश्विनी कुमार भारती, रेल पुलिस के एमके सिन्हा घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा। पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया कि पिता सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। रेलवे लाइन पार करने के दौरान जमालपुर जा रही 03420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा है, स्वजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। जमालपुर रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर वेबजह लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी