श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ समारोह को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगन में असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैध क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:17 PM (IST)
श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ समारोह को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा
श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ समारोह को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगन में असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैध के सौजन्य से आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत ज्ञानयज्ञ समारोह को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर रहमतपुर होते हुए लदौआ चैक, बस स्टैंड, राजबनैली दुर्गा मंदिर, असरगंज बाजार होते हुए विक्रमपुर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा । कलश शोभायात्रा में 101 कुवांरी कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश धारण किया। शोभायात्रा में राधे राधे , कृष्ण मुरारी का संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। राधे कृष्ण के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में कृष्ण राधा , राम, सीता , हनुमान जी , मां सरस्वती , नारद, ब्रहाजी आदि देवी देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई । जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिप सदस्य अनिल वैध , मुखिया ज्योति वैध आदि ने शोभायात्रा के दौरान हाथीनाथ मंदिर , बजरंगबली मंदिर , काली स्थान , राजबनैली दुर्गा मंदिर सहित मार्ग में पड़ने वाले अन्य सभी मंदिरों में रूककर मत्था टेका और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया । कलश शोभायात्रा में शामिल भक्तों की सुविधा के लिए मुखिया पूनम देवी द्वारा जगह जगह शर्बत पानी का इंतजाम किया गया था। श्रद्धालुओं में श्रीमदभागवत ज्ञानयज्ञ समारोह को लेकर काफी उत्साह व्याप्त है। इस अवसर पर राजेंद्र मोदी, प्रवीण साह, सुबोध साह, सुरेश साह, गुंजा देवी , रहमतपुर मुखिया पूनम देवी, सुरेश मांझी, सचिव लाल बहादूर साह, दिनेश साह , चंदन पूर्वे , डॉ. महेश , डॉ. राकेश , अंजय सिंह , संजय चैहान , योगेन्द्र दास , अमरकांत पंजियारा , शंभू मंडल , विजय पंजियारा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी