कोरोना संकट के बीच भी शान से लहराएगा तिरंगा

मुंगेर । जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों के लगातार बढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:52 PM (IST)
कोरोना संकट के बीच भी शान से लहराएगा तिरंगा
कोरोना संकट के बीच भी शान से लहराएगा तिरंगा

मुंगेर । जिला में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों के लगातार बढ़ रहे आंकड़े के बाद भी लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। शनिवार को जिला में शान से तिरंगा लहराएगा। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी कोरोना का असर दिख रहा है। शहीद स्मारक हेरूदियारा में झंडोत्तोलन के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत होगी। मुख्य समारोह पोलो मैदान में आयोजित होगा। जहां डीएम राजेश मीणा तिरंगा फहराएंगे। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार पैरेड में मात्र चार बटालियन को भाग लेने की अनुमति दी गई है। डीएपी, बीएमपी, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की टुकड़ी पैरेड में हिस्सा लेंगी। झंडोत्तोलन के बाद डीएम जिला में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, किला के तीनों गेट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पोलो मैदान के मुख्य द्वारा पर भी पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएम ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर आम लोगों से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएं। सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर काफी सीमित मात्रा में लोग आएंगे। जो भी मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आएंगे, वे मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करेंगे। वहीं, शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखेंगे। ---------------------------- झंडोत्तोलन आज, तैयारी पूरी संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई। स्कूल कॉलेजों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि, इस बार झंडोत्तोलन समारोह के दौरान झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि नहीं आयोजित किए जाएंगे। वहीं, टेटिया बम्बर में भी 74 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर 8:30 बजे, थाना परिसर में 8:45 बजे, जगन्नाथ उच्च विद्यालय में 9: 05 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:10 बजे, राजकीय बुनियादी विद्यालय में 9:20 बजे, पशु चिकित्सालय में 9:30, सीडीपीओ कार्यालय में 9:50, बीआरसी टेटिया में 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी