हुजूर! दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) आदर्श थाना परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचलाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:32 PM (IST)
हुजूर! दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है
हुजूर! दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : आदर्श थाना परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी जयप्रकाश की देखरेख में हुई। जनता दरबार में जमालपुर, ईस्ट कालोनी व सफियासराय ओपी क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा भूमि विवाद के मामले पर सुनवाई हुई। कई मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से हुई। साप्ताहिक जनता दरबार में रामनगर थाना क्षेत्र के बोचाही की ललिता देवी ने पड़ोसी रामजी पासवान के विरोध में आवेदन देते हुए कहा है दबंगता पूर्वक सड़क का अतिक्रमण कर घर के रास्ते को बाधित कर दिया है, इस दिशा में कार्रवाई की जाए। महिला के तमाम तरह के कागजात का अवलोकन करने के बाद अंचलाधिकारी ने मामले का जल्द ही निष्पादन करने की बात कही। सफियासराय ओपी क्षेत्र के डकरा खजुरिया के राजाराम यादव ने कहा कि हुजूर आवास योजना के तहत मेरा मकान पास हुआ पर पड़ोसी प्रमोद यादव बनने नहीं दे रहा है। इस कारण खुले आसमान में रहने को विवश हैं। सीओ व ओपी प्रभारी गौरव कुमार गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौरीपुर के सुनील कुमार, राकेश कुमार, सुधीर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित मामले को क्रमबद्ध तरीके से जनता दरबार में रखा। इस मौके पर आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार, थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु, वार्ड पार्षद दिलीप मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह सहित कई मौजूद थे। एसएसबी जवानों ने चलाया स्वच्छता जागरुकता अभियान

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर एसएसबी की 16वीं वाहिनी की ओर से सेवा भाव को लेकर शनिवार को एसएसबी कमांडेंट जमुई विनय कुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व नगर के मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएसबी जवानों के साथ चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और जीएनएम व स्थानीय समाजसेवियों ने भी हाथों में झाड़ू लेकर जहां परिसर की साफ सफाई की। वहीं अनावश्यक रूप से उग आए घास, फूस, झाड़ियों को साफ किया। एसएसबी जवानों ने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र मुहल्ले, टोले आदि में हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की। इस अवसर पर डा. हसनैन, डा. पंकज कुमार, चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, खुशबू, शोभा, निशा, सोनी, नीतू, अंकिता, नवल किशोर, प्रमोद दास, राजीव कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी